IND vs AFG 2nd T20I: नवीन ने लिया विराट कोहली का विकेट तो स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, देखें वायरल वीडियो

अफगानिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

India vs Afghanistan, 2nd T20I (Image Credit- Twitter)

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच, आज 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं जब भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय पारी के पहले ही ओवर में फजलहक फारूकी ने कप्तान रोहित शर्मा (0) को गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली, जो 430 दिनों बाद भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच खेल रहे थे। कोहली 5 चौके की मदद से 29 रन बनाकर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और छठे ओवर में नवीन उल हक द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद पर विराट कोहली मिड ऑफ के ऊपर से शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गई। तो वहीं कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में सुई पटक सन्नाटा छा गया।

देखें कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम का हाल

भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा टी20, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में बताएं तो रोहित ने टाॅस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद अफगान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने 57 रनों की सर्वोच्च पारी खेली।

दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अर्शदीप सिंह को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो रवि विश्नोई व अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शिवम दूबे 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। खैर, अब  देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज को अपने नाम कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- 150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं

Advertisement