शिखर धवन ने शतकीय पारी से इस अनोखे रिकॉर्ड को किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन ने शतकीय पारी से इस अनोखे रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान की टीम ने आज से क्रिकेट के लम्बे प्रारूप अपना पहला कदम रख दिया है जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मौजदा नंबर 1 टीम भारत के खिलाफ बेंगलुरु में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी. ये काफी ऐतिहासिक मौका था क्योंकि वह टेस्ट खेलने वाले 12 देश बनने जा रहे थे. अफगानिस्तान टीम के लिए टेस्ट मैच का पहला दिन आसान नहीं था क्योंकि भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 347 रन बना लिए थे.

टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी का न्यौता मिलना वह भी थोड़ी हरी विकेट पर जिसका लाभ अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज यामिन अहमदजई और वफादार को उठाना था क्योंकि आसमान में बादल भी छायें हुए थे लेकिन इसके ऐसा हो नहीं सका क्योंकि शिखर धवन ने शुरुआत से ही ऐसा हमला बोला कि अफगानी गेंदबाजों को कुछ भी समझ नहीं आया और पहले सेशन में सभी गेंदबाज बेरंग से दिखाई दिए.

आखिर क्या है रिकॉर्ड

धवन आज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी शानदार खेल रहे थे और उनके हमले का पहला शिकार बने मोहम्मद नबी इसके बाद बारी थी राशिद खान की जिनका टेस्ट क्रिकेट में धवन ने स्वागत पहले ओवर में ही 3 चौके मारकर किया. वह राशिद को ऐसे खेल रहे थे जैसे कोई टी-20 मैच चल रहा हो और इसी वजह से धवन ने सिर्फ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया जिसके बाद वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गयें जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ही सेशन में शतक बना दिया है.

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धवन यह कारनामा करने वाले 6 वें खिलाड़ी है इससे पहले यह काम डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था. धवन ने पहले सेशन में सबसे अधिक स्कोर के मामले में वीरेन्द्र सहवाग को भी पीछे छोड़ने का काम किया जिनके नाम पर 99 रन दर्ज थे. शिखर धवन अब डॉन ब्रेडमैन, विक्टर ट्रम्पर, चार्ली मेकार्थी और माजिद खान के साथ इस एलिट ग्रुप में शामिल हो गयें है.

close whatsapp