बीसीसीआई ने चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह पर इस खिलाड़ी को किया शामिल अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए

Advertisement

Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जो बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जायेगी. भारतीय टीम की घोषणा इस टेस्ट मैच के लिए पिछले महीन ही 15 सदस्यों की घोषणा कर दी गयीं थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से उनका इस टेस्ट सीरीज में खेलने पर संशय की स्थिति लगातार बनी हुयीं थी.

Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने आज सुबह एक प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी कि चोटिल साहा की जगह पर कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई इंग्लैंड के दौरे से पहले रिद्धिमान साहा को पूरी तरह से फिट होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहती है जहाँ पर भारत को पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. “भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ताओं ने चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है साहा को सही होने में अभी 6 हफ़्तों का समय लग सकता है.

रिद्धिमान साहा को इंडियन प्रीमियर लीग 11 वे सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान शिवम मावी की एक गेंद पर साहा अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद फाइनल मैच से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी चोट के बारे में बीसीसीआई को जानकरी दी थी और उसे सही होने में लगभग 6 हफ्ते का समय भी बताया था जिसके बाद से ही उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय हो गया था.

दिनेश कार्तिक का टेस्ट करियर

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था लेकिन कार्तिक का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड है जिसमें उनके नाम पर 9000 से अधिक रन जहाँ एक तरफ दर्ज़ है तो वहीँ 27 शतक भी है. भारतीय टीम के लिए कार्तिक ने 23 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 1000 रन बनाएं है. दिनेश कार्तिक यदि अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब हो जाते है तो उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भेजा जा सकता है क्योंकि वहां पर भी इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड अच्छा है.

Advertisement