पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी को भारत ने 264 रनों पर समेटा | Crictracker Hindi

IND vs AUS Semi-Final: पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी को भारत ने 264 रनों पर रोका

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की बेस्ट पारी खेली

IND vs AUS (Image Credit- Twitter/X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Image Credit- Twitter X)

IND vs AUS: जारी चैंपियनशिप ट्राॅफी का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च, मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों पर सिमट गई।

मुकाबले में कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 96 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वह टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे, तो एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राॅफी मैच, पहली पारी का हाल

मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पूरी टीम 49.3 ओवरों में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा, जब सलामी बल्लेबाज कूपर केनोली को मोहम्मद शमी ने शून्य पर कैच आउट कराया। ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए और वह 54 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ (73) और मार्नस लाबुशेन (29) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। अंत में जोश इंगलिश ने 11, ग्लेन मैक्सवेल ने 7 और बेन ड्वारशुइस ने 19 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं? अगर भारत ने यह टारगेट चेज कर लिया, तो यह टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में हासिल किया गया, सबसे बड़ा टारगेट होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 261 रनों का टारगेट चेज किया था।

close whatsapp