अजय जडेजा का मानना भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले लय पकड़ना बेहद जरूरी

अब से टी-20 वर्ल्ड कप तक भारत को सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी: अजय जडेजा

Advertisement

Virat Kohli, Rohit Sharma and Ajay Jadeja (Image Source: Instagram/BCCI)

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि टीम इंडिया के लिए आने वाले मुकाबले टी-20 विश्व कप 2022 की महत्वाकांक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें, भारतीय टीम को 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलना है और इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी जहां उनको वर्ल्ड कप के मुकाबलों से पहले कुछ वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं। भले ही भारतीय टीम काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी टीम में स्थिरता की कमी दिखी है। इस साल लगातार 12 मुकाबले जीतने के बाद आखिरी पांच मुकाबलों में उन्हें 3 में हार का सामना करना पड़ा है।

अजय जडेजा ने क्रिकबज में कहा कि, ‘अब से टी-20 वर्ल्ड कप तक भारत को सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी-20 मुकाबले में मात देनी होगी और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।’

जडेजा ने आगे कहा कि, ‘अगर वो लय को पकड़ लेते हैं या हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे लगता है कि टीम के लिए यह अच्छी बात होगी।’

जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी टीम है, भले ही उनके टॉप 4 खिलाड़ी इस समय नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो अभी भी श्रीलंका से बेहतर टीम है। पिछले कुछ सीरीज में हमने आयरलैंड को मात दी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ खेला, यह अच्छे रिजल्ट थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराना सबसे जरूरी है।’

आपको जीतना जरूरी है और उस लय को पकड़ना भी बेहद अहम है: अजय जडेजा

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम को अगर यह सीरीज अपने नाम करनी है तो उन्हें तीसरे टी-20 मैच को भी जीतना होगा।

जडेजा ने टूर्नामेंट से पहले लय पकड़ने को लेकर कहा कि, ‘आपको जीतना जरूरी है और उस लय को पकड़ना भी बेहद अहम है। वर्ल्ड कप में आपको लगातार जीत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि आप एक मैच जीते और दूसरा हार जाए।

द्विपक्षीय सीरीज को 2-1 से जीतना काफी अच्छी बात है लेकिन वर्ल्ड कप में अगर आप एक मुख्य मुकाबला हार गए तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यही मुकाबला सेमीफाइनल का रहा या कोई जरूरी ग्रुप स्टेज मुकाबला हुआ जिसमें आपको सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करना है एक हार आपके वर्ल्ड कप के जीतने के सपने को पूरी तरह से तोड़ देगी।’

Advertisement