विराट कोहली के हालिया फॉर्म को लेकर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के हालिया फॉर्म को लेकर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

sanjay bangar on virat kohli (pic source-twitter)
sanjay bangar on virat kohli (pic source-twitter)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगर का मानना है कि एशिया कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को इस बात का पता चल चुका है कि वो अपने शानदार फॉर्म में वापस आ चुके और अब वो लगातार बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। बांगर ने यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के बाद दिया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने तीनों मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था लेकिन अब जब वो अपने पुराने लय में वापस आ गए हैं तो वो अब भारत को हर मुकाबले को जिताने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा देंगे।

विराट कोहली की इस समय की बल्लेबाजी को लेकर संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स में कहा कि, ‘वो एक चैंपियन बल्लेबाज। उन्होंने काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया है। उन्हें इस बारे में पता है कि वो इस समय अपने खेल का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्हें इस बारे में भी पता है कि उनकी लय वापस आ चुकी है और अब वो एक बार फिर से रन के लिए भूखे हैं। आप उनको देख कर कह सकते हैं कि वो अपने इस समय का लुफ्त उठा रहे हैं।’

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘हम उनको खेल का लुफ्त उठाते हुए देखना चाहते हैं। एक समय था जब उन पर बड़ा स्कोर बनाने का दबाव था लेकिन ब्रेक के बाद उनके खेल में परिवर्तन देखने को मिला है।’

विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैथ्यू हेडन ने कहीं यह बात

विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स में ही कहा कि, ‘हम इस चीज को लेकर काफी बहस कर रहे हैं। मेरे लिए यह चर्चा का विषय नहीं है। वो किसी मकसद से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी अच्छी ओपनिंग कर रहे हैं। नंबर तीन पर आपको एक मजबूत खिलाड़ी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में यही चिंता का विषय बना है, ‘स्टीव स्मिथ’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

close whatsapp