Ind vs Aus: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 1-1 बराबरी 

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारियां

Advertisement

India vs Australia, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के वाइजैग में हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को कंगारू टीम ने 10 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सिर्फ 117 रन ही बनाए।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया से मिले 118 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे वनडे मैच का हाल:

बता दें कि वाइजैग की इस पिच पर मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी के आगे मात्र 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई है।

मैच में मिचेल स्टार्क और सीन एबाॅट की तेज गेंदबाजी का भारतीय बल्लबाजों के पास कोई भी जबाव नहीं था। मैन इन ब्लू ने शुरूआत से ही मैच में विकेट गंवाना चालू कर दिया है। बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए, तो ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया।

टाॅप ऑर्डर में रोहित शर्मा 13, शुभमन गिल 0 और सूर्यकुमार यादव 0 ने निराश किया, तो वहीं हार्दिक पांड्या 1 और केएल राहुल भी 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 4, सीन एबाॅट ने 3 व नाथन एलिस ने 2 विकेट निकाले।

इसके बाद भारत से मिले 118 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 51 और मिचेल मार्श 66 रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं सीरीज में 1-1 की बराबरी होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement