भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट, ट्विटर में तमाम फैंस ने की अपनी प्रतिक्रिया
मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन पर ऑलआउट हो गया।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 5:07 अपराह्न

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन पर ऑलआउट हो गया।
बता दें, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। गिल इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। जैसे ही लगा कि भारतीय टीम अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है वैसे ही आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा को वापस पवेलियन भेज दिया। शर्मा इस मैच में 13 रन ही बना पाए। दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट कर दिया। इस विकेट के बाद तमाम भारतीय फैंस स्तब्ध रह गए। किसी को समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ।
मिचेल स्टार्क ने इसके बाद केएल राहुल को अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले केएल राहुल इस मुकाबले में 9 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार्क ने अपना पांचवां और आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में झटका। सिराज भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे जीतने के लिए 118 रन की जरूरत
भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 29 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने छह ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके जबकि नाथन एलिस ने 5 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट अपने नाम की। बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। उस मैच में भी मिचेल स्टार्क ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। फिलहाल भारत तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। दोनों टीमों को दूसरे वनडे को जीतना बेहद जरूरी है।
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर में भी अपनी प्रतिक्रिया:
Most five-fors in ODIs
Waqar Younis: 13
Muttiah Muralitharan: 10
Mitchell Starc: 9
Brett Lee: 9
Shahid Afridi: 9
Lasith Malinga: 8 #INDvsAUS— Shahzad khan 🇮🇳 (@imshahzadkhan93) March 19, 2023
LOWEST ODI TOTALS FOR INDIA AGAINST AUSTRALIA
💥63 (Sydney, 1981)
💥100 (Sydney, 2000)
💥117 (Vishakhapatnam, TODAY)
💥125 (Centurion, 2003)
💥145 (Melbourne, 1992) #INDvsAUS #AUSvIND #IndianCricketTeam #MitchellStarc #SuryakumarYadav #ViratKohli— nnis (@nnis_sports) March 19, 2023
Five for Starc ❕💥@CricketAus #Cricket #ViratKohli #mitchellstarc #INDvsAUS pic.twitter.com/rAMnJIQ6G4
— EDIT 26 Edit26 (@iamedit26) March 19, 2023
Mitchell Starc, One of the best ODI Cricket bowler produced by Australia!#INDvAUS pic.twitter.com/L0EVjLIBq6
— TST Sports (The Sporty Trendy Sports) (@tst_sports) March 19, 2023
back to back golden ducks for #SuryakumarYadav who's also #1 batsman, both being leg before by Mitchell Starc.
SKY will get nightmares of starc! #INDvsAUS
— Vedant Baranwal (@awokebhakt) March 19, 2023
Chup reh oh Putra ni bhed kholi de 😜 pic.twitter.com/pi57JzqDYD
— DEEPANSHU GUPTA (@meDeepu1) March 19, 2023
Mitchell Starc, that was some 🔥 bowling! #INDvsAUS
— Avinash Shenoy (@avinashshenoy) March 19, 2023
Mitchell Starc has troubled the Indian top order batters. #INDvAUS pic.twitter.com/IfBXYPWwaH
— Tigerexch (@tigerexch) March 19, 2023
Mitchell Starc, with his radar right, is as lethal as anyone and he usually gets that right around CWCs#INDvsAUS #AUSvsIND #CricketTwitter #INDvAUS #AUSvIND
— vineet jacob (@JacobVineet) March 19, 2023
Mitchell Starc in ODI cricket is different gravy.
Always has been 🔥
— Behram Qazi 🇵🇰 🇨🇦 (@DeafMango) March 19, 2023