IND vs AUS 2nd ODI: KL Rahul ने लगाया कमाल का छक्का, हक्के-बक्के रह गए कैमरुन ग्रीन

श्रेयस के आउट होते ही बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आए और उन्होंने शुरुआत ही शानदार तरीके से किया।

Advertisement

KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबल आज (24 September) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त पकड़ बना रखी है। दरअसल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर भारी पड़ गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के जल्दी आउट होने से भारत को 16 रन पर बड़ा झटका लगा था, लेकिन फिर अय्यर और गिल ने पारी को संभाला।

केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली 

वहीं श्रेयस के आउट होते ही बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आए और उन्होंने शुरुआत ही शानदार तरीके से किया। आते ही  उन्होंने बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया। दरअसल भारतीय पारी के 35वें ओवर के दौरान, विकेटकीपर बल्लेबाज ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की गेंद पर पुल शॉट लगाकर स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया।

गेंद ने 94 मीटर की दूरी तय की। जिसके बाद अंपायर को एक नई गेंद मंगवानी पड़ी। दरअसल केएल राहुल अक्सर अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण ट्रोल होते रहे हैं लेकिन होलकर स्टेडियम में जैसे ही वो बल्लेबाजी करने आए उनका मकसद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दवाब बनाने का था। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छ्क्का जड़ दिया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। राहुल ने इस मैच में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

बता दें राहुल ने इस मैच में 38 गेंदों का सामना कर 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाए। उन्होंने ये रन 136.84 की स्ट्राइक रेट से बनाई। वहीं केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।

यहां पढ़ें: Shubman Gill ने रचा इतिहास, अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, कई दिगज्जों को छोड़ा पीछे

Advertisement