3 खिलाड़ी जो चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं शामिल 

9 फरवरी से शुरू हो रही है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज।

Advertisement

Sarfaraj Khan and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के ठीक बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण ना सिर्फ कीवी टीम के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हैं बल्कि अब उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इस टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन पिछले एक साल में भारत के लिए व्हाइट बॅाल क्रिकेट शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर का इस सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस सीरीज के लिए अय्यर का एक दम परफैक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। तो कौन हैं ये खिलाड़ी? आइए जानते हैं-

1) हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

Hanuma Vihari. (Photo Source: Twitter)

बता दें कि जब पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी हुई थी, तो हनुमा विहारी ने उस दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। उस समय उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से तीसरे टेस्ट मैच को रवि अश्विन के साथ साझेदारी कर ड्रा करवाया था। उस दौरान विहारी ने 161 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मैचों में 1 शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 839 रन बना चुके हैं। इस अनुभव के आधार पर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर का एक दम परफैक्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि विहारी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जुलाई 2022 में मैच खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं अब जारी रणजी ट्राॅफी 2022-23 में वह आंध्रा के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अब तक 10 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 331 रन बना चुके हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement