ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की संभावित प्लेइंग XI

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

कल यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

इस पहले टेस्ट को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की संभावित प्लेइंग XI का खुलासा किया है। चोपड़ा की माने तो नागपुर टेस्ट में केएल राहुल और रोहित शर्मा को भारतीय टीम की ओपनिंग करनी चाहिए। उनका यह भी मानना है कि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह को भरना मेजबान टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘भारतीय टीम को कुछ बड़े सवालों के जवाब देने होंगे। मैं केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि वहां पर कोई बदलाव होगा। चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे और विराट कोहली नंबर चार पर। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर पांच पर कौन खेलेगा?’

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच में हो सकती है जबरदस्त भिड़ंत

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मैनेजमेंट का दिमाग शुभमन गिल की ओर जाएगा क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम उनको बाहर बिठाना नहीं चाहेगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या नंबर 5 उनके लिए सही रहेगा? यह हमें नहीं पता है। अगर सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर डेब्यू करते हैं तो आप केएस भरत के साथ जा सकते हैं। अगर शुभमन गिल खेलते हैं तो आप किशन के लिए सोचना शुरु कर देंगे।’

गेंदबाजों को लेकर आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘इसके बाद तीन स्पिनर्स खेलेंगे। उनमें से जडेजा और अश्विन का खेलना तय है लेकिन तीसरा स्पिनर कौन होगा? अगर पिच में काफी टर्न मिलती है तो अक्षर नहीं तो मेरा दिल कह रहा है कि कुलदीप यादव जरूर खेलेंगे क्योंकि उनके पास भी काफी टर्न है। आपको ऑफ स्पिनर भी मिल गए, कलाई स्पिनर भी और बाएं हाथ के स्पिनर भी। इसके बाद सिराज और शमी। भारतीय टीम बहुत ही मजबूत दिख रही है।’

पहले टेस्ट के लिए यह रही आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय XI:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत/इशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Advertisement