IND vs AUS: एडम ज़म्पा को टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं किया गया शामिल, बोर्ड पर जमकर निकाली भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: एडम ज़म्पा को टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं किया गया शामिल, बोर्ड पर जमकर निकाली भड़ास

9 फरवरी से भारत में मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

Adam Zampa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images
Adam Zampa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images

9 फरवरी से भारत में मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस टेस्ट सीरीज में लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने इसको लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। बता दें, इस टेस्ट सीरीज में एडम ज़म्पा की जगह मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया है।

एडम ज़म्पा की माने तो वो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित थे और उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी लेकिन अब जब उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है तो वो इस बात से काफी नाराज़ है।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक एडम ज़म्पा ने कहा कि, ‘मैं बहुत ही दुखी हूं। मैं टेस्ट सीरीज में खेलना चाहता था। अब नहीं पता आगे क्या होगा, मैंने पिछला उपमहाद्वीप का दौरा ढाई साल पहले किया था। मुझे लगा जिस तरीके से मैं पिछले कुछ समय से प्रदर्शन कर रहा हूं मेरी जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी। मैं चाहता था कि इस दौरे पर मुझे टीम में शामिल किया जाए और मैं इसमें शानदार प्रदर्शन कर सकूं।’

एडम ज़म्पा ने आगे कहा कि, ‘ जिस तरह की मैं गेंदबाजी करता हूं वैसे ही वहां पर जरूरत है। मुझे लगता है कि बिल्कुल अंतिम समय में लोगों के दिमाग में चीजें बदली होंगी। मुझे 6 हफ्ते पहले भी यही संदेश मिला था कि आप इस दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन। हालांकि आप इस चीज से आगे बढ़ जाना चाहिए।’

मुझे नहीं पता कि मैं टेस्ट प्रारूप में कब खेलता हुआ नजर आऊंगा: एडम ज़म्पा

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की बात की जाए तो एडम ज़म्पा ने 76 वनडे मुकाबलों में 28.66 के औसत से 127 विकेट्स झटके हैं वहीं 72 टी-20 में उन्होंने 82 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

एडम ज़म्पा ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि मैं टेस्ट प्रारूप में कब खेलता हुआ नजर आऊंगा। बिग बैश के बाद मैं इसपर ध्यान दूंगा। ऐसा नहीं है कि मैं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से पूरी तरह से दूरी बना लूं। जिंदगी को आपको अच्छी तरह से संभालना चाहिए। मेरा भी परिवार है और अब वर्ल्ड कप भी नजदीक है और इसी वजह से मैं यही चाहता हूं कि मैं अपने शरीर, अपने आप को और अपने परिवार को कैसे संभालता हूं।’

close whatsapp