IND vs AUS: वनडे सीरीज से भी बाहर हुए पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के बाद पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।

Advertisement

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। जिसके बाद भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement

भारत में आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाने वाला है, उस लिहाज से यह वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल कप्तान पैट कमिंस वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस की कप्तानी में करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहले दो टेस्ट मैच के बाद अपनी मां के खराब सेहत के चलते पैट कमिंस को स्वदेश लौटना पड़ा था। चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस का मां का निधन हुआ था। जिसके बाद वनडे सीरीज में भी पैट कमिंस की मौजूदगी को लेकर आशंका जताई जा रही थी।

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वनडे सीरीज में पैट कमिंस की मौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘पैट वापस नहीं आएंगे उनके घर पर जो भी घटना घटी है वह उसे संभाल रहे हैं। हमारी संवेदना पैट कमिंस और उनके परिवार के साथ है क्योंकि वह इस वक्त कठिन समय से गुजर रहे हैं।’

स्टीव स्मिथ करेंगे वनडे सीरीज में कप्तानी

पिछले साल एरोन फिंच के कप्तानी पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पैट कमिंस को कप्तान के रूप में नियुक्त किया था। दो टेस्ट मैचों के बाद पैट कमिंस अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। जिसके चलते स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। डेविड वॉर्नर जो कोहनी के चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे। वनडे सीरीज से वापसी करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड द्वारा अब तक पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement