IND vs AUS: फिटेनस के मामले में अभी भी टॉप पर हैं विराट कोहली, यकीन ना हो तो देखें इस वीडियो को - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: फिटेनस के मामले में अभी भी टॉप पर हैं विराट कोहली, यकीन ना हो तो देखें इस वीडियो को

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम188 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र 188 रनों पर ऑल आउट कर दिया। टेस्ट के बाद अब तक वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का दबदबा जारी है।

पहले वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फील्डिंग से जमकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए। फील्डिंग के दौरान विराट हमेशा अपनी जान झोंक देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आए। जिसे देख कर फैंस गदगद हो गए हैं।

फील्डिंग में विराट कोहली को कोई नहीं दे सकता मात

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर के दौरान ओपनर मिचेल मार्श ने गेंद को लेग साइड पर मारकर डबल रन लेने की कोशिश कर रहे थे। विराट कोहली उस वक्त शॉट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन गेंद को देखकर कोहली मिड विकेट पर तैनात फील्डर से तेज भागे और पहले ही गेंद तक पहुंच गए।

हालांकि उस वक्त क्रिज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज दो रन लेने में सफल रहे। लेकिन फैंस तो विराट कोहली का फिटनेस लेवल देखकर काफी ज्यादा खुश हो गए। विराट कोहली के इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें विराट कोहली का वो वीडियो-

इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेल अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया था। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की शुरूआत में खेले गए वनडे सीरीज में शतक जड़ा था। विराट कोहली इस सीरीज में भी शतक जड़ फैंस को खुश करते हुए नजर आ सकते हैं।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में  गया है। मोहम्मद शमी और सिराज दोनों के नाम 3-3 विकेट, रवींद्र जडेजा के नाम 2 विकेट, वहीं हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा। भारत को पहला वनडे जीतने के लिए मात्र 189 रनों की जरूरत है।

close whatsapp