भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त, टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।

Advertisement

Steve Smith Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकीय पारी के दम पर 480 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

जवाब में भारतीय टीम भी पीछे नहीं रही, भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के बदौलत बोर्ड पर 570 रन लगा दिए। वहीं टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। पांचवे दिन के अंत तक नतीजा किसी भी टीम के पक्ष पर ना होने के चलते टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विजेता बनी भारतीय टीम

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदो का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद से 180 रनों की पारी खेली। वहीं कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदो में 18 चौकों की मदद से 114 रनों की पारी खेलकर पहला टेस्ट शतक पूरा करते हुए नजर आए। रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहली पारी के दौरान 235 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली। वहीं बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर विराट कोहली ने 364 गेंदो में 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने लगभग साढ़े तीन साल के इंतजार के बाद अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

नाथन लियोन और टॉड मर्फी दोनों ही गेंदबाज भारत की पारी के दौरान 3-3 विकेट लेते हुए नजर आए। दूसरी पारी में भारत की मंशा ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्दी ऑलआउट करने की थी। लेकिन गेंदबाज विकेट निकाल पाने में नाकामयाब रहे। अश्विन और अक्षर पटेल दोनों के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

भारतीय टीम भले ही चौथा टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के जीत से भारत दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब जून में इंग्लैंड के ओवल मैदान में WTC फाइनल खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे लेकर फैंस सोशल मीडिया में उत्साह दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

भारत के सीरीज जीत के बाद सोशल मीडिया में फैंस के रिएक्शन-

Advertisement