आईपीएल नजदीक आते ही बढ़ी जसप्रीत बुमराह की टेंशन! शुरू की गेंदबाजी की प्रैक्टिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल नजदीक आते ही बढ़ी जसप्रीत बुमराह की टेंशन! शुरू की गेंदबाजी की प्रैक्टिस

बुमराह की फिटनेस भारतीय टीम के लिए काफी समय से सिरदर्द बनी हुई है।

Jasprit Bumrah (Image Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए एक बहुत बड़े मैच विनर हैं, लेकिन बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से सिरदर्द बनी हुई है। बता दें कि इस समय बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) बैंगलोर में अपनी बैक स्ट्रेन की समस्या से उबर रहे हैं।

गौरतलब है कि 2016 में बुमराह ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है, तब से वह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह द्वारा नई गेंद से गेंदबाजी करना, मिडिल ऑर्डर में वैरिएशन से विकेट निकालना और पारी के अंत में अपनी याॅर्कर गेंदबाजी से विराधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करना बुमराह को और खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

तो वहीं भारतीय फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम उम्मीद कर रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएं। गौरलतब है कि वह पहले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर बुमराह को लेकर सामने आई हैं।

जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं बुमराह

बता दें कि आज 2 फरवरी को जसप्रीत बुमराह को एनसीए बैंगलोर के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी बुमराह को रिकवर होने में 3 सप्ताह का समय लग सकता है।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर हैं और अभी तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए है। हाल में ही वह श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए थे, लेकिन पूरी तरह फिटनेस हासिल ना करने के कारण वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

close whatsapp