IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले जय शाह ने किया नरेंद्र मोदी को सम्मानित, दिया ये खास तोहफा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

Advertisement

Narendra Modi Jay Shah (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। बीसीसीआई द्वारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के 75 साल के मजबूत संबंध का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement
Advertisement

जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर 9 मार्च के दिन को ऐतिहासिक बना दिया है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हुए नजर आए।

जय शाह ने नरेंद्र मोदी को भेंट की यह खास चीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल के गहरे संबंध का जश्न मनाते हुए रवि शास्त्री ने सबसे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस को स्टेज पर आमंत्रित किया। जिसके बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हुए नजर आए। जय शाह ने नरेंद्र मोदी को एक उपहार भेंट किया जिसमें नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर थी। दोनों देशों के प्रधानमंत्री का सम्मान होने के बाद नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भेंट करते हुए नजर आए।

75 साल की दोस्ती का जश्न मनाते हुए फिर नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस ने गोल्फ कार की मदद से पूरे स्टेडियम का जायजा लिया। चौथे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के साथ मैदान में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए भी नजर आए। जिस चीज ने सबका दिल जीत लिया है।

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले ही बड़ा दांव खेल दिया है। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जिस पर टीम खड़े होते हुए नजर आ रही है। पहले दिन के चाय ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 62 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (65) और स्टीव स्मिथ (38) रन पर क्रीज पर मौजूद है।

Advertisement