IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए जोश हेजलवुड 

मिचेल स्टार्क के खेलने पर भी संदेह 

Advertisement

Josh Hazlewood. (Photo Source: Twitter)

भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटाका लग गया है। बता दें कि इंजरी के कारण टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागुपर में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि हेजलवुड को ये चोट पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के समय सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी, जिस चोट से वह अभी भी नहीं उबर पाए हैं।

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब हेजलवुड 7 फरवरी को गेंदबाजी करेंगे और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह टेस्ट सीरीज में आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। साथ ही आपको बता दें कि अपनी चोट के चलते हेजलवुड ने अलूर में ऑस्ट्रेलिया के चल रहे प्री सेशन कैंप में भी भाग नहीं लिया था।

जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज स्काॅट बोलैंड को अपनी टीम में जोड़ा है। तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि नागपुर टेस्ट मैच में हेजलवुड की जगह बोलैंड खेल सकते हैं।

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी फुल शेड्यूल:

साथ ही आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

Advertisement