IND vs AUS 2nd ODI: बल्लेबाजी करने को उतारू KL Rahul को थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद जाना पड़ा मैदान से बाहर, जानें कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 2nd ODI: बल्लेबाजी करने को उतारू KL Rahul को थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद जाना पड़ा मैदान से बाहर, जानें कारण

थर्ड अंपायर के एक फैसले के बाद राहुल को मैदान से वापिस जाना पड़ा। 

India vs Australia, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में भारतीय पारी के 31वें ओवर के दौरान अंपायर के एक फैसले के कारण, मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंच स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल को वापिस लौटना पड़ा है।

हुआ यूं कि 31वें ओवर की एक गेंद पर 101 रनों पर बल्लेबाज कर रहे श्रेयस अय्यर सीन एबाॅट द्वारा फेंकी गई एक फुल टाॅस गेंद को समझ नहीं पाते हैं और अय्यर के बल्ले से लगकर सीधे एबाॅट के हाथों में जाती है। इसके बाद एबाॅट ने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा, लेकिन शरीर के मूमेंटम के चलते उनके गेंद दाएं हाथ में चली जाती है, और ग्राउंड से छू जाती है।

तो वहीं इस कैच को देख श्रेयस अय्यर पवेलियन की ओर चल देते हैं, पर मैदानी अंपायर इस फैसले को थर्ड अंपायर से रिव्यू कराते हैं। तो वहीं थर्ड अंपायर KN Ananthapadmanabhan देखते हैं कि क्या कैच पर सीन एबाॅट को पूरा कंट्रोल था?

इसके बाद कई वीडियो को करीब से देखने के बाद अंपायर, इस नतीजे पर पहुंचते है कि श्रेयस के कैच को एबाॅट ने पूरा नहीं किया, जिसकी वजह से अय्यर को नाॅट आउट करार दिया जाता है। इसके बाद पवेलियन की ओर लौट रहे श्रेयस अय्यर वापिस क्रीज पर आ जाते हैं तो मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे केएल राहुल को वापिस डगआउट की ओर लौटना पड़ता है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा मजबूत टारगेट

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने शुभमन गिल (104) व श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय और केएल राहुल (52) व सूर्यकुमार यादव (72*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने बनाया नया रिकाॅर्ड, इस मामले में Rohit Sharma को छोड़ा पीछे 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए