IND vs AUS: शून्य पर आउट होने के बाद बीच मैदान में आपा खो बैठे शुभमन गिल, देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए शुभमन गिल।

Advertisement

Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मात्र 117 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल जो इस सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में थे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

पहले वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को 20 रन पर अपना शिकार बनाया था। वहीं दूसरे वनडे मैच में भी मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को आउट किया। मिचेल स्टार्क के हाथों वापस से मात खाने के बाद शुभमन गिल मैदान में जमकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए।

दूसरे वनडे में शून्य पर आउट हुए शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का बुरा हाल था। दूसरे वनडे में टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहती थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई  तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए।

भारत को पहला झटका तब लगा जब पारी के पहले ही ओवर में शुभमन गिल शून्य रन पर विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल इस सीरीज में लगातार दूसरी बार मिचेल स्टार्क के शिकार बने। दूसरे वनडे में स्टार्क के हाथों आउट होने के बाद शुभमन गिल गुस्से से मैदान में जोर से चिल्लाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यहां देखें शुभमन गिल के आउट होने का वीडियो-

मिचेल स्टार्क के जाल में फंसे भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले वनडे में वानखेड़े के मैदान पर भारत पर अटैक करने के बाद, दूसरे वनडे में भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नजर आए। स्टार्क की गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।

मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को शून्य, रोहित शर्मा को (13 रन), सूर्यकुमार यादव को शून्य, केएल राहुल को (9 रन) और मोहम्मद सिराज को भी शून्य पर पवेलियन भेजा।

Advertisement