IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन ने हार्दिक पांड्या के जूते का फीता बांधते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की है ये घटना 

Advertisement

Marnus Labuschagne and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेलते ही भारत दौरा समाप्त हो जाएगा। बता दें कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह हराते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। विशाखापत्तनम के वाइजैग में हुए इस मैच में पहले गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की ओर से देखने को मिला था।

तो वहीं इस मैच के दौरान भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें लाबुशेन पांड्या के जूते के फीते बांधते हुए नजर आ रहे हैं।

लाबुशेन ने बांधे हार्दिक की फीते

बता दें कि 20 मार्च, सोमवार की सुबह को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने दूसरे वनडे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के जूते के फीते बांधने की फोटो, अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

तो वहीं मार्नस लाबुशेन की ये फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस द्वारा भी इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक लाबुशेन की इस फोटो को 32 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

देंखें मार्नस लाबुशेन की सोशल मीडिया पोस्ट

सीरीज को अपने नाम करने उतरेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि अब दोनों टीमों के बीच इस समय वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच को जीतकर कौनसी टीम सीरीज को अपने नाम करती है?

Advertisement