IND vs AUS: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद का ट्रेविस हेड के पास नहीं था कोई जवाब, पहले वनडे में भारत को मिली बड़ी सफलता - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद का ट्रेविस हेड के पास नहीं था कोई जवाब, पहले वनडे में भारत को मिली बड़ी सफलता

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे शुरू हो चुका है। इस शानदार मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।

हालांकि मैच के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को मात्र 5 रन पर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने हेड को एक गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधा विकेट पर जा लगी। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए।

ये रही वीडियो:

बता दें, मोहम्मद सिराज के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा था। उन्होंने वनडे में कुल 21 मुकाबले खेले और 39 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं जनवरी 2023 में उन्होंने ICC वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वो अभी भी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं और उनके कुल 729 रेटिंग अंक हैं।

यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो 6वें भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले यह उपलब्धि मनिंदर सिंह, कपिल देव, अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने हासिल की हुई है।

हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी। अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भी हराना चाहेगी। पहला वनडे मुंबई में खेला जा रहा है। दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम वनडे सीरीज को भी अपने नाम करें।

पहले वनडे के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत:

शुभमन गिल, इशान किशन,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया:

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरुन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा

close whatsapp