IND vs AUS: ‘ऑस्ट्रेलिया पस्त, भारत मस्त’ सिराज और शमी ने ऑस्ट्रेलिया को दिए दोहरे झटके

सिराज ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को चलता किया।

Advertisement

India vs Australia (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। बता दें कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच नागपुर में शुरू हो चुका है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि नागपुर में मैच शुरू होने से पहले इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी कि पिच पर असमय उछाल और बाउंस देखने को मिल सकता है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने ये आरोप लगाए थे कि, भारत को फायदा पहुंचाने के लिए नागपुर की पिच से छेड़छाड़ किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरूआती झटके

लेकिन ये सभी अटकलें मैच के पहले ही दिन एक दम गलत साबित हुई। मैच में नंबर वन वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (1) को पगबाधा आउट कर चलता किया है। बता दें कि पहले सिराज की इस अपील को ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन ने नकार दिया था।

लेकिन रिव्यू में भारत के पक्ष में फैसला गया। सिराज ने पारी के दूसरे और अपने ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर सीरीज की शानदार शुरूआत की है। तो वहीं इसके बाद अनुभवी मोहम्मद शमी ने भी डेविड वार्नर (1) को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो ओवर में टीम इंडिया ने लगातार दो झटके दिए।

देंखे वीडियो

नागपुर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

Advertisement