IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी से मिली स्पेशल कैप, वायरल हुआ वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

Advertisement

Rohit Sharma Steve Smith (IND and AUS PM) (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बड़े ही शानदार अंदाज में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच 75 साल की दोस्ती का जश्न मनाने के लिए एक खास कार्यक्रम अहमदाबाद स्टेडियम में आयोजित किया गया।

Advertisement
Advertisement

मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपने-अपने देश के कप्तान को टेस्ट कैप भेंट करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

प्रधानमंत्रियों ने कप्तानों को भेंट की टेस्ट कैप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में एक से बढ़कर एक खास मोमेंट सामने आए हैं जो फैंस के दिलों पर घर कर गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी व कोच रवि शास्त्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस को स्टेज पर आमंत्रित करते हुए नजर आए।

जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का स्वागत किया, वहीं जय शाह ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। तत्पश्चात् नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस ने रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भेंट की। यही नहीं, पीएम मोदी ने कप्तान रोहित को कैप थमाने के बाद उन्हें न केवल ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मिलवाया, बल्कि दोनों कप्तानों के साथ हाथ ऊपर उठाकर दोस्ती की मिशाल पेश करते हुए सभी का अभिवादन किया।

यहां देखें वीडियो-

वहीं बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की करें तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया लंच तक 75 रन पर 2 विकेट गंवा चुका है। मोहम्मद शमी और अश्विन दोनों के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे। वहीं उस्मान ख्वाजा इस वक्त 27 रन पर क्रिज पर मौजूद है।

Advertisement