IND vs AUS: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, भारत की सरजमीं पर बनाया खास रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Nathan Lyon (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने 11 विकेट अपने नाम कर जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपने शानदार गेंदबाजी से करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुके, नाथन लियोन ने जारी टेस्ट सीरीज के दौरान अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

भारत की सरजमीं पर नाथन लियोन ने बनाया यह रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं, नाथन लियोन ने शुभमन गिल को (128 रन), केएस भरत को (44 रन) और रविचंद्रन अश्विन को (7 रन) पर आउट किया। नाथन लियोन ने भारत में खेले गए 11 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

नाथन लियोन इसी के साथ भारत की सरजमीं पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं, लियोन से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज डेरेक अंडरवुड के नाम था और अंडरवुड ने भारत की सरजमीं पर कुल 54 विकेट अपने नाम किए थे।

नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अब तक 26 मैचों में 115 विकेट लिए जिनमें से 55 विकेट नाथन ने भारत की सरजमीं पर लिए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन काफी ज्यादा खराब नजर आए थे, लेकिन लियोन ने वापसी करते हुए दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए और इंदौर टेस्ट मैच में 11 विकेट अपने नाम कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

वहीं बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की करें तो, टीम इंडिया ने पहली पारी में विराट कोहली के (186 रन) और शुभमन गिल के (128 रन) के बल पर 571 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 3 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 88 रन पीछे चल रही है।

Advertisement