पैट कमिंस ने दिखाई दरियादिली, हार के बावजूद चेतेश्वर पुजारा को गिफ्ट की स्पेशल जर्सी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
अद्यतन - फरवरी 20, 2023 4:05 अपराह्न

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, पुजारा भारत के केवल 13वें खिलाड़ी बने हैं जिन्होने इस मुकाम को हासिल किया हैं। पहली इनिंग में पुजारा गोल्डन डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी इनिंग में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, साथ ही में भारत की ओर से विनिंग शॉट भी लगाया।
भारत ने सीरीज में अब 2-0 की बढ़त बना ली है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी रिटेन कर लिया है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद फैंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से शानदार जेस्चर देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस पुजारा को जर्सी गिफ्ट करते हुए नजर आए।
पैट कमिंस ने पुजारा को दी खास जर्सी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेतेश्वर पुजारा के लिए एक शानदार भाव दिखाया है। मैच के बाद पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को खास जर्सी गिफ्ट की जिसमें सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ किए हुए थे। उस जर्सी में पुजारा के लिए टीम ने एक खास मैसेज भी लिखा था। जर्सी में लिखा हुआ था, ‘सारे शानदार बैट्लस के लिए धन्यवाद।’
Spirit of Cricket 👏🏻👏🏻
Pat Cummins 🤝 Cheteshwar Pujara
What a special gesture that was! 🇮🇳🇦🇺#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/3MNcxfhoIQ
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
आपको बता दें ठीक ऐसा ही व्यवहार भारतीय टीम ने गाबा में साल 2021 में दिखाया था जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन ने अपने करियर में 100 टेस्ट पूरे किए थे। उस वक्त के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने नाथन लियोन को बधाई देते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन की हुई जर्सी नाथन लियोन को भेंट की थी।
पुजारा को 100वें में आउट करने पर ऐसा था नाथन लियोन का रिएक्शन
नाथन लियोन ने पहली इनिंग में चेतेश्वर पुजारा को शून्य रन पर आउट कर उनका 100वां टेस्ट मैच खराब करने का काम किया था। गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पुजारा काफी ज्यादा निराश थे। नाथन लियोन ने पुजारा को गोल्डन डक पर आउट करने के बाद कहा, ‘खैर गाबा में मेरा 100वां टेस्ट था। गाबा में 300 का बचाव करने का मेरा सपना भी चकनाचूर हो गया था। मुझे पता है कि यह उनका 100वां टेस्ट हैं। पिछले कुछ वर्षों में मेरे और पुजारा के बीच शानदार मुकाबला हुआ है।’