भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के दौरान मैदान में मची अफरा-तफरी; रोहित-अक्षर की छूटी हंसी

लाइव क्रिकेट मैचों के दौरान जानवरों का इस तरह घुसना कोई नई और अनोखी बात नहीं है।

Advertisement

India vs Australia ODI was interrupted (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली, जिसके कारण इस निर्णायक मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर में मैदान पर कुत्ता घुस आया, और मैच में थोड़े समय के लिए बाधा डालने के बाद खुद ही बाहर का रास्ता पकड़ लिया। जब यह दिल को गुदगुदाने वाली घटना घटी, उस दौरान भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव 43वें ओवर की तीन गेंदें फेंक चुके थे।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान एक कुत्ते ने तेजी से मैदान में एंट्री मारी और फिर क्रीज के पास पहुंचा और चारो ओर चक्कर लगाने लगा। यहां तक कि वह खिलाड़ियों के काफी करीब भी पहुंच गया था, जिसके बाद ग्राउंडस्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने उस कुत्ते को पकड़ने की काफी कोशिश की, उसके पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया।

इस दौरान कुछ खिलाड़ी डरे-सहमे से नजर आए, तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल हंसी से लोटपोट थे। हालांकि, कुत्ते ने तरस खाकर खुद ही मैदान छोड़ दिया और फिर मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला, और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए इस घटना का वीडियो –

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए और अब भारत को जीत के लिए 270 रनों की जरुरत है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाएं। इस समय टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 46 है, और रोहित शर्मा (14) और शुभमन गिल (31) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement