IND vs AUS: इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने बनाया अपना शिकार, राहुल द्रविड़ ने शानदार तरीके से मनाया इसका जश्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है।

Advertisement

Rahul Dravid (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। इस शानदार टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

Advertisement
Advertisement

पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को मात्र 1 रन पर आउट किया। जैसे ही सिराज ने यह विकेट अपने नाम किया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी उत्साहित हो गए।

बता दें, मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के अपने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को आउट किया। सिराज की गेंद ख्वाजा के पैड पर सीधा जा लगी जिसके बाद उन्होंने इसकी अपील ऑन अंपायर से की। हालांकि ऑन फील अंपायर नितिन मैनन ने अपनी तरफ से बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया।

गेंदबाज और विकेटकीपर केएस भरत के साथ बातचीत करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला किया। यह रिव्यू उनके लिए काफी अच्छा साबित रहा क्योंकि रिप्ले में दिखाया गया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट है। जैसे ही उस्मान ख्वाजा को आउट करार दिया गया और वो ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे राहुल द्रविड़ काफी उत्साहित हो गए और इस विकेट की जमकर प्रशंसा की।

भारतीय टीम ने की शानदार शुरुआत

उस्मान ख्वाजा के अलावा डेविड वॉर्नर भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। 2 विकेट जल्द करने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 37 रन बनाए जबकि लाबुशेन ने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फिलहाल मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर काफी दबाव बनाए रखा है।

भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टॉड मर्फी ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया।

पहले टेस्ट के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव , केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Advertisement