रिकी पोंटिंग का मास्टरप्लान, कहा- बैटिंग आर्डर में ये बदलाव कर भारत बन सकता है वर्ल्ड चैंपियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग का मास्टरप्लान, कहा- बैटिंग आर्डर में ये बदलाव कर भारत बन सकता है वर्ल्ड चैंपियन

रिकी पोंटिंग ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड में परिस्थितियां भारत से पूरी तरह से अलग होंगी।

Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)
Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। उस हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को हर हाल में चौथे मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ऐसे में अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए मास्टरप्लान बनाने होंगे। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच से पहले कुछ अहम सलाह दी है।

भारतीय टीम को अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव करना चाहिए- रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को चौथा टेस्ट मैच मैच से पहले सुझाव देते हुए कहा कि, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड में परिस्थितियां भारत से पूरी तरह से अलग होंगी। इसलिए भारतीय टीम को फाइनल के लिए अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से उनकी जगह इंदौर टेस्ट में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम में कुछ कठोर कदम उठाने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि, केएल राहुल टीम से बाहर गए और शुभमन गिल उनकी जगह आए।

इन दोनों ने ही टेस्ट मैच खेला है, इसलिए गिल और राहुल दोनों को जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए। हां, भारत को मध्य क्रम में ऋषभ पंत जैसे एक प्रभावशाली बल्लेबाज की कमी जरुर खलेगी, जिन्होंने इंग्लैंड में शतक भी बनाया है।

वहीं रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि इस सीरीज में बैटिंग करना कितना मुश्किल रहा है। लेकिन विराट एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ी अपना रास्ता खुद ही बना लेते हैं।