‘उप-कप्तानी से हटना कुछ नहीं दर्शाता है…’- मुश्किल दौर में केएल राहुल पर है कप्तान का हाथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 28, 2023 8:01 अपराह्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दोनों टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज कर भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस वक्त केएल राहुल तीसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? इसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में रखने की मांग की है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सारी नकारात्मकता को दरकिनार कर केएल राहुल का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
राहुल को समय दिया जाएगा- रोहित शर्मा
केएल राहुल इस वक्त अपने करियर में खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के तीन पारियों में राहुल मात्र 38 रन बना पाए हैं। बीसीसीआई ने राहुल को उपकप्तानी से भी हटा दिया है।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने रोहित शर्मा ने केएल राहुल पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने यह दूसरे टेस्ट के बाद भी कहा था जब खिलाड़ी अपने करियर में मुश्किल दौर से गुजर रहा है अगर वह प्रतिभावान है तो उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए समय दिया जाएगा। एक उप-कप्तान होना और ना होना आपको कुछ नहीं बताता है। उस समय जब वह उप-कप्तान थे तब वह सीनियर खिलाड़ियों में से थे। उनका उप-कप्तानी से हटना कुछ भी नहीं दर्शाता है।’
मैं प्लेइंग 11 टॉस के वक्त ही घोषित करता हूं- रोहित शर्मा
युवा खिलाड़ी शुभमन गिल केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच में रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंदौर में शुभमन गिल जमकर अभ्यास करते हुए भी नजर आए हैं। अभ्यास सेशन में गिल की मौजदूगी और प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘गिल और राहुल किसी भी खेल से पहले अभ्यास कर सकते हैं।
यह पूरे ग्रुप के लिए एक ऑप्शनल अभ्यास सेशन था। पूरे 17-18 खिलाड़ी इसमें शामिल थे यह सिर्फ गिल और राहुल को लेकर नहीं था। वहीं बात प्लेइंग 11 की करें तो हमने इसके बारे में अब तक फैसला नहीं लिया है। मैं इसे टॉस के वक्त घोषित करना पसंद करता हूं। आखिरी मिनट में चोट या और कुछ भी हो सकता है। हम इसे आप सबके लिए दिलचस्प रखेंगे।’