‘हम अब तक WTC फाइनल में नहीं पहुंचे हैं’- रोहित शर्मा ने बताई मोहम्मद शमी को बाहर करने की वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में 109 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया।
अद्यतन - मार्च 1, 2023 1:55 अपराह्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच अब तक काफी रोमांचक रहा है। भारतीय टीम पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के खिलाफ फ्लॉप नजर आई है। भारतीय टीम ने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा था कि इस मैच में टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। केएल राहुल के जगह टीम में शुभमन गिल, तो वहीं मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया। इस बीच मैच से पहले रोहित शर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने क्यों मोहम्मद शमी को इस मैच से बाहर किया।
शमी को दिया गया है आराम- रोहित शर्मा
भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आज तीसरे टेस्ट मैच में मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी की जगह पर उमेश यादव पर भरोसा दिखाया है। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा जब प्लेइंग 11 की घोषणा कर रहे थे तब उन्होंने कहा, ‘हम अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचे है।’
रोहित ने आगे कहा, ‘हमें यह मैच हर हाल में जीतना है। हम वहीं चीजें वापस से दोहराएंगे जो हमने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में किया है। हमने दो बदलाव किए हैं, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल दिखेंगे वहीं हमने शमी को आराम दिया है।’ उमेश यादव तीसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी को रिप्लेस करते हुए नजर आए हैं। भारत में उमेश यादव का रिकॉर्ड शानदार है, अब तक उमेश ने 25.16 के औसत से 98 विकेट अपने नाम किए हैं।
बुरी स्थिति में है भारतीय टीम
वहीं बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच की करें तो पहले दिन अब तक ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। टीम इंडिया के टॉप आर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फेल होते हुए नजर आए। मैथ्यू कुह्नमैन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से रोहित शर्मा (12 रन), शुभमन गिल (21 रन), श्रेयस अय्यर (0), रविचंद्रन अश्विन (3 रन), और उमेश यादव को (17 रन) पर आउट कर 5 विकेट हॉल पूरा किया। भारत पहली इनिंग में मात्र 109 रनों पर ऑल आउट हो गई।