IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar. (Photo by TOBIAS SCHWARZ/AFP via Getty Images)

आज यानी 10 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हुआ। भारतीय टीम ने अभी तक नागपुर में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा है।

पहले दिन की बात की जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा और अक्षर पटेल ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने 170 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 66* रन बना लिए हैं जबकि अक्षर पटेल ने 102 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है।

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की तारीफ की। तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा कि, ‘रोहित शर्मा, जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की तिकड़ी ने इस टेस्ट मुकाबले में भारत को काफी आगे कर दिया है। रोहित ने शतक जड़ अपनी टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी की है वहीं रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।’

ये रहा ट्वीट:

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्युटेंट टॉड मर्फी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 1-1 विकेट झटका।

दोनों ही टीमें इस शानदार सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। फिल्हाल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर काफी दबाव बनाए रखा है और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम को जल्द से जल्द आउट करके अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगी।

close whatsapp