IND vs AUS: पहले वनडे में किशन और गिल ही करेंगे ओपनिंग, हार्दिक पांड्या ने किया कंफर्म 

17 मार्च को खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच

Advertisement

Shubman Gill, Ishan Kishan and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च, शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। तो वहीं मुंबई के वानखेड़े में होने वाले इस पहले मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल और इशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे, इस बात की जानकारी रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दी है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से कंगारू टीम के खिलाफ इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह मैन इन ब्लू की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई हैं। तो पहला वनडे मैच शुरू होने से पहले हार्दिक ने कहा है कि भारत की तरफ से गिल और किशन ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। पांड्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की तरफ से शुभमन गिल और इशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

पांड्या ने खुद को WTC फाइनल से किया अलग

बता दें कि अपने इस बयान में हार्दिक पांड्या ने आगे कहा है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत की तरफ से नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने फाइनल खेलने के लिए कुछ भी नहीं किया है और वह अगर फाइनल खेलते है तो यह एक तरीके उस खिलाड़ी के साथ बेईमानी होगी जिसने भारत को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

पांड्या ने कहा- नहीं, मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति नहीं हूं। मैं इसके लिए 10 प्रतिशित भी मेहनत नहीं किया है और मैं 1 प्रतिशत भी WTC के फाइनल में खेलने के लिए टीम के लिए तैयार नहीं हूं। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान अर्जित करूंगा।

Advertisement