IND vs AUS: पैट कमिंस की अनुपलब्धता में स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की अनुपलब्धता में स्टैंडबाय कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Steve Smith and Pat Cummins (Image Credit- Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और चौथे मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की अनुपलब्धता में स्टैंडबाय कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात दी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी मेजबान ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया। दूसरे टेस्ट के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस घर से संबंधित स्वास्थ्य परेशानियों की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। हालांकि कमिंस ने यह बात कह दी थी कि वो तीसरे टेस्ट से पहले वापसी कर लेंगे लेकिन अभी इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

स्टीव स्मिथ को मिलेगी कप्तानी और कैमरून ग्रीन की टीम में हो सकती है वापसी: रिपोर्ट

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को बची हुई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। यह तब मुमकिन होगा अगर पैट कमिंस उपलब्ध नहीं रहते हैं तो। बता दें, हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और अपने घर भी वापस लौट चुके हैं।

जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर दोनों इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और वापस अपने घर भी लौट गए हैं। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो शानदार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कैमरुन ग्रीन अपनी चोट से काफी हद तक उभर चुके हैं और 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

बता दें, अगर बचे हुए दो टेस्ट मैच में से किसी एक में भारत जीत दर्ज कर लेता है तो वो WTC के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी होने वाला है। भारत की बात की जाए तो इस समय टीम में सबसे बड़ी चिंता केएल राहुल का फॉर्म है।

Advertisement