WTC फाइनल के लिए 33.4 की औसत रखने वाले विकेटकीपर को टीम में शामिल करना चाहते हैं गावस्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement

Sunil Gavaskar Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Advertisement
Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इसी बीच WTC फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को कुछ अहम सुझाव दिए हैं।

केएल राहुल को मिलनी चाहिए जगह- सुनील गावस्कर

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को मिस किया है। ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में चुने गए केएस भरत बल्ले से कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रहे। उसी को देखते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुनने की सलाह मैनेजमेंट को देते हुए नजर आ रहे हैं।

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, ‘आप केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह WTC फाइनल में ओवल में नंबर-5 और 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे तब हमारी बल्लेबाजी क्रम मजबूत रहेगी। क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी की थी। लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने शतक जड़ा था। इसलिए जब आप WTC फाइनल के लिए प्लेइंग 11 चुने तो आप केएल राहुल को दिमाग में जरूर रखें।’

केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले राहुल को उप-कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद राहुल के जगह पर शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। केएल राहुल विदेशी दौरों पर अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते मैनेजमेंट उन पर बड़ा दांव खेलते हुए नजर आ सकती है।

Advertisement