ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बुखार में होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को दिलाई जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बुखार में होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को दिलाई जीत

तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड से भी नवाजा गया।

Virat Kohli & SuryKumar Yadav (Photo Source: Twitter/BCCI)
Virat Kohli & SuryKumar Yadav (Photo Source: Twitter/BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बीमारी के साथ अपने संघर्ष का वर्णन करते हुए बताया कि उन्होंने डॉक्टर और फिजियो से निवेदन किया था कि उन्हें आवश्यक दवा या इंजेक्शन दिया जाए ताकि वो तीसरे टी-20 मुकाबले में खेल पाए।

बता दें, इस तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से भी नवाजा गया।

BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल में एक वीडियो साझा की है जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आखिर क्यों सुबह फिजियो रूम मैं आपको लेकर हड़बड़ी मची हुई थी और साथ ही आप सुबह 3 बजे क्यों उठ गए? इस पर यादव ने कहा कि, ‘कल रात को मौसम एकदम से बदल गया और सफर में भी कुछ बदलाव हो गया। इन सब की वजह से मेरे पेट में दर्द हुआ और मुझे बुखार भी आ गया, लेकिन मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मुझे इस तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में खेलना है क्योंकि यह सबसे मुख्य मुकाबला था।’

यादव ने आगे कहा कि, ‘इसलिए मैंने डॉक्टर और फिजियो से कहा कि अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो आप इसको कैसे देखते? मैं बुखार की वजह से बाहर नहीं बैठना चाहता हूं, इसीलिए आप मुझे कोई भी दवा या इंजेक्शन दीजिए लेकिन मुझे शाम वाले मुकाबले के लिए फिट कीजिये। एक बार मैं मैदान में भारतीय जर्सी पहने उतर गया फिर उसका एक अलग ही एहसास महसूस होगा।’

भारतीय टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और हार्दिक पांड्या ने 1 गेंद रहते इस मुकाबले को अपने नाम किया।

close whatsapp