“जब भारत गेंदबाजी कर रहा था तो कप्तानी का दबाव दिख रहा था”- SKY को लेकर बोले अमित मिश्रा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव।

Advertisement

SuryaKumar Yadav & Amit Mishra (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि गुरुवार को विशाखापत्तनम में 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का बोझ महसूस हुआ, लेकिन उन्होंने रन चेज के दौरान मैच विनिंग पारी खेलकर अपने दबाव को शानदार ढंग से प्रबंधित किया।

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में भारत के T20I कप्तान के रूप में डेब्यू किया। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 अभियान के दौरान लगी चोट के कारण वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर अमित मिश्रा ने दिया बड़ा बयान

इस मैच के बाद अमित मिश्रा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने भारतीय गेंदबाजी के समय थोड़ा दबाव महसूस किया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान अपने स्वाभाविक गेम का ही समर्थन किया। मिश्रा ने कहा, उन्होंने पहले टी20 में कप्तानी पारी खेली थी। वह अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेले और अपने एप्रोच में कोई बदलाव नहीं किया। जब भारत गेंदबाजी कर रहा था तो कप्तानी का दबाव दिख रहा था, लेकिन जब वह बल्लेबाजी करने आए तो वास्तव में शांत थे। उन्हें उसी दृष्टिकोण को बनाए रखना चाहिए।

गौरतलब है कि पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती विकेट के बाद अच्छी वापसी की थी। जोश इंग्लिस ने धुआंधार बल्लेबाजी की और अपना पहला T20I शतक भी जड़ दिया था। स्टीव स्मिथ (52) और इंग्लिस (110) की 130 रनों की साझेदारी के दौरान भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे।

उस दौरान सूर्यकुमार यादव थोड़े परेशान दिखाई दिए थे लेकिन बाद में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बिना किसी दबाव के आक्रामक शॉट खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

यह भी पढ़ें: दीपक और दीपक की जोड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल

Advertisement