IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिले विकेट को विराट कोहली ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के स्टाइल में सेलिब्रेट किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिले विकेट को विराट कोहली ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के स्टाइल में सेलिब्रेट किया

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Virat Kohli and Cristiano Ronaldo (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Cristiano Ronaldo (Pic Source-Twitter)

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई।

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया। गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बल्ले से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। जैसे ही भारतीय गेंदबाज ने यह विकेट लिया मोहम्मद सिराज और विराट कोहली ने प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को कॉपी किया। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने रोनाल्डो के ट्रेडमार्क स्टाइल को कॉपी किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज और विराट कोहली अनुभवी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के विकेट का काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेशन कर रहे हैं।

ये रही तस्वीरें:

मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की महत्वपूर्ण पारी के लिए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में वो नाकाम रहे। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने 26 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली।

बता दें, भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और उनके तीन विकेट मात्र 16 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 45* रन का योगदान दिया।

close whatsapp