बीच मैदान पर केएस भरत को पहले विराट ने दी गाली, फिर दिखाया अपना गु्स्सा!
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 186 रन बनाए।
अद्यतन - मार्च 12, 2023 5:10 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए नजर आए हैं, जहां करीब साढ़े 3 साल बाद विराट के बल्ले से टेस्ट शतक निकला। लेकिन शतक मारने के बाद कोहली बीच मैच में एक और चीज को लेकर खबरों में आ गए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली मैदान में हमेशा आक्रमक अंदाज दिखाते हुए नजर आते हैं, दूसरी छोर का बल्लेबाज अगर उनकी बात नहीं सुनता तो कोहली गुस्सा होने में वक्त नहीं करते हैं। ऐसा ही कुछ हमें अहमदाबाद के मैदान में देखने को मिला और इस बार कोहली के गुस्सा का शिकार बने केएस भरत।
बीच मैदान में फिर गुस्सा हुए किंग कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली लय में तो नजर आ रहे थे, लेकिन एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे। अहमदाबाद की शानदार पिच का फायदा उठाते हुए विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 364 गेंदो में 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली और केएस भरत के बीच 89 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन इसी साझेदारी के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने कोहली का पारा गर्म कर दिया। दरअसल कोहली ने एक गेंद को स्क्वायर लेग पर धकेला वह इस दौरान सिंगल चुराना चाहते थे।
लेकिन दूसरी छोर पर मौजूद केएस भरत ने तुरंत कोहली को मना कर दिया, विराट कोहली उस दौरान बाल-बाल रन आउट होने से बचे। लेकिन कोहली को लग रहा था कि उस गेंद पर सिंगल था। कोहली मुड़े और केएस भरत को घूर कर देखने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यहां देखें केएस भरत और विराट कोहली के बीच का वो वीडियो-
This is very shameful reaction from Virat Kohli towards youngster KS Bharat
Sad to see a youngster being Demotivated by someone's Ego💔pic.twitter.com/ygg3eDhcZl
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) March 12, 2023
वहीं बात मैच की करें तो टीम इंडिया इस वक्त काफी ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 91 रनों की लीड ले चुकी है। विराट कोहली के (186 रन) और शुभमन गिल के (128 रन) की मदद से भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए।