IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय मैनजमेंट का माथा हुआ खराब! रोहित के साथ Washington Sundar को भेजा ओपनिंग के लिए

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए हैं।

Advertisement

India vs Australia, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज 27 सितंबर को दोनों टीमों के बीच, राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 353 रनों का मजूबत लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, जब भारतीय टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसके प्लेइंग काॅम्बिनेशन में एक अजीब बदलाव देखने को मिला है, जिसकी क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली है। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जहां टीम को अपनी फाइनल 11 को और मौके देने चाहिए, तो वहीं भारतीय मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा है।

मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैंस भारतीय टीम मैनजमेंट के इस फैसले के पक्ष में हैं, तो कई फैंस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।

तो वहीं जब टीम आखिरी वनडे में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला, तो इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। लेकिन राहुल द्रविड़ के अगुवाई वाले मैनेजमेंट ने सभी को चौंका दिया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि ओपनिंग करते हुए वाॅशिंगटन सुंदर कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

देखें सुंदर के ओपनिंग करने पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

Advertisement