IND v AUS: पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, दो गुमनाम चेहरों की दी टीम में जगह!

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने प्लेइंग XI टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

Wasim Jaffer (Photo Source : Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेगी। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हालांकि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वह पारिवारिक कारणों की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं और उनकी जगह हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें रोहित शर्मा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे मैच से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज से बाहर हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर संशय बना हुआ है।

श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका

हालांकि वहीं इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनर के तौर पर चुना है। ईशान के साथ उन्होंने शुभमन गिल को टीम में रखा है।

वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। इसके अलावा वसीम जाफर ने श्रेयस अय्यर की जगह भारत के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया है। वहीं पांचवे नंबर पर उन्होंने केएल राहुल को चुना है।

छठे पायदान पर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को रखा है और सांतवे नंबर उन्होंने रवींद्र जडेजा को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के प्लेइंग XI में आंठवे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को जगह दी है। बता दें कि इन सबके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।

Advertisement