‘मैंने हमेशा अनुशासन पर विश्वास किया है’ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुए 5वें टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे हैं देवदत्त 

Advertisement

Devdutt Padikkal (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) डेब्यू करने में सफल रहे थे।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अपने डेब्यू को लेकर अब देवदत्त पडिक्कल ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम में पहुंचने तक का सफर देवदत्त पडिक्कल के लिए इतना भी आसान नहीं रहा था।

इंजरी के कारण वह 2022 में होने वाले ज्यादातर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। हालांकि, रणजी ट्राॅफी 2023-24 सीजन में कमाल के प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल टीम से ना सिर्फ काॅल-अप मिला, बल्कि इंग्लैंड जैसे बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका मिला।

मैंने हमेशा अनुशासन पर विश्वास किया है: देवदत्त पडिक्कल

बता दें कि अपने डेब्यू को लेकर देवदत्त पडिक्कल ने कहा- खेल में छोटे-मोटे तकनीकी बदलाव मैंने किए, लेकिन मानसिक रूप से बड़ा बदलाव करना पड़ा। मैं अपने खेल के इस पड़ाव पर आकर यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपने खेल का आनंद ले पाऊं।

पिछले कुछ सालों से मैं उतना क्रिकेट नहीं खेल पाया, जितना मुझे खेलना चाहिए था। मुझे इसके बाद एहसास हुआ कि मैंने काफी क्रिकेट को मिस किया है।

पडिक्कल ने आगे कहा- इंजरी के समय मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सका था, लेकिन उस समय भी मैंने कोशिश की मैं ज्यादातर चीजों में पीछे ना रहूं। मैंने खुद पर काम करना जारी रखा, मेरा हमेशा मानना रहा है कि आप जो भी करें उसने अनुशासन आपकी सफलता की गारंटी है।

मैंने हमेशा अनुशासन पर विश्वास किया है फिर चाहे यह प्रैक्टिस हो या खान-पान। मैंने हमेशा अनुशासित रहने की कोशिश की है और यही मेरा टारगेट था।

Advertisement