IND vs ENG 2024: सरफराज खान के साथ हो रही नाइंसाफी पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: सरफराज खान के साथ हो रही नाइंसाफी पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में रिटेन किया गया है।

Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)
Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट द्वारा घरेलू क्रिकेट के सितारों, खासकर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जिस तरह से मैनेज किया जा रहा है, उस पर चिंता जताई है।

दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सही समय पर मौका नहीं देने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की। हालांकि, पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता का मानना है कि मुंबई के बल्लेबाज में अभी भी टीम के लिए योगदान देने की क्षमता है।

Sarfaraz Khan भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं: दिलीप वेंगसरकर

आपको बता दें, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में पहली बार चुना गया था। लेकिन टीम प्रबंधन ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को डेब्यू कैप सौंपी और सरफराज को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया।

हालांकि, सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में रिटेन किया गया है। इस बीच, दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने चिंता जताई कि अगर सरफराज खान को मौके नहीं मिले, तो उनका आत्मविश्वास और प्रेरणा खत्म हो सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और देश के लिए प्रदर्शन की भूख को बनाए रखने के लिए सही समय पर खिलाड़ियों को मौके दिए जाने की मांग की।

‘टीम मैनेजमेंट का इन स्थितियों में समय सटीक होना चाहिए’

दिलीप वेंगसरकर ने रेवस्पोर्ट्ज के हवाले से कहा: “हमारे चारों ओर बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि रजत पाटीदार अच्छे खिलाड़ी हैं और मैंने लगभग चार साल पहले उन्हें खेलते हुए देखा था। हालांकि, तब उन्हें मौका नहीं मिला। सरफराज खान भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें भी सही समय पर मौका नहीं मिला है। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का इन स्थितियों में समय सटीक होना चाहिए। आप इन युवाओं को तब अवसर प्रदान करें, जब वे शानदार फॉर्म में हों। अगर आप वह समय गंवा देते हैं, तो खिलाड़ी अपना फॉर्म, रुचि या फिटनेस खो सकता है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए