IND vs ENG 2024: 60 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से लेकर सचिन-गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने तक, यशस्वी जायसवाल के कारनामों पर डालिए एक नजर

यशस्वी जायसवाल ने अपनी 179* रनों की शानदार पारी के दौरान 17 चौके और 5 छक्के लगाए।

Advertisement

Yashasvi Jaiswal. (Image Source: BCCI X)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2 फरवरी को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में बेहद जबरदस्त प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पूरे 93 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने एक मैच्योर अप्रोच दिखाई, गियर बदले और गेंदबाजों को परेशान करते हुए 179 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement
Advertisement

यह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का दूसरा टेस्ट शतक और उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट के 171 के बेस्ट स्कोर को पछाड़ दिया है। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम में पहले दिन 257 गेंदों में अपनी 179* रनों की शानदार पारी के दौरान 17 चौके और पांच छक्के लगाए। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन स्टंप पर 336/6 पोस्ट करने में मदद करने के लिए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की।

Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड

इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के साथ 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। बुद्धि कुंदरन (चेन्नई, 1994 में 170*) ने 60 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच में पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, अब यह रिकॉर्ड यशस्वी ने अपने नाम कर लिया है।

यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक स्कोर है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने सुनील गावस्कर के 1979 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो पूर्व भारतीय कप्तान ने द ओवल में 179 रन बनाकर अपने नाम की थी।

यशस्वी जायसवाल ने इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

करुण नायर साल 2016 में चेन्नई में 236 रनों की पारी के साथ इस सूची में टॉप पर काबिज हैं। यशस्वी का यह स्कोर कुल मिलाकर टेस्ट मैच के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रनों की सूची में छठे स्थान पर है, जिसमें 2004 के मुल्तान मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग के 228 रन लिस्ट में टॉप पर हैं।

इसके अलावा, यह युवा खिलाड़ी 23 साल का होने से पहले घरेलू सरजमीं और विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में तीन अंकों का आंकड़ा पार करने वाला चौथा भारतीय क्रिकेटर बन गया है। इस अद्भुत गौरव को हासिल करने वाले अन्य तीन भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर हैं।

Advertisement