IND vs ENG 2024: रांची टेस्ट में खाता तक नहीं खोल पाए ओली पोप; अब रवि शास्त्री के पिच की आलोचना करने पर उड़ाया मजाक

रांची टेस्ट में जीत के साथ भारत ने जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली।

Advertisement

Ravi Shastri and Ollie Pope. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: पूर्व भारतीय मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) पर तीखा कटाक्ष किया है, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच मेंउपयोग की गई रांची की पिच की आलोचना की थी।

Advertisement
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले ओली पोप (Ollie Pope) ने रांची की पिच के बारे में कई प्रकार की राय दी थी, और उन्होंने सतह पर मौजूद दरारों के बारे में भी चिंता जाहिर की थी। जिसके विपरीत, रांची टेस्ट में दोनों टीमों ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन पोप दोनों परियों में शून्य पर आउट हुए।

रांची पिच की आलोचना के बाद Ravi Shastri ने Ollie Pope पर कटाक्ष किया

रांची टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ओली पोप (Ollie Pope) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पिच के बजाय गेंद के हिसाब से खेलना चाहिए, तो शायद उन्हें रन मिल जाते। यह मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया।

रवि शास्त्री ने ऑन-एयर कहा: “मैच के शुरू होने से पहले पिच को लेकर तरह-तरह के बयान दिए गए। और जिन्होंने इसके बारे में बात की वो रन नहीं बना पाए। ओली पोप उन्ही में से एक थे। आप पिच-पिच मत खेलो; गेंद को खेलो।”

भारत ने अपने नाम की टेस्ट सीरीज

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने आखिरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतकों को के बदौलत 192 रनों का लक्ष्य हासिल कर चौथा मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने नादाब 39 रनों की पारी खेल कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ भारत ने जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली और घरेलू टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। अब टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

Advertisement