IND vs ENG 2024: अश्विन से कहीं ज्यादा उनके माता-पिता के लिए मायने रखता है क्रिकेट; मां के लिए चेन्नई लौटने को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: अश्विन से कहीं ज्यादा उनके माता-पिता के लिए मायने रखता है क्रिकेट; मां के लिए चेन्नई लौटने को लेकर दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

R Ashwin. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin. (Image Source: Getty Images)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) के पास 500 टेस्ट विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए ज्यादा समय नहीं था, क्योंकि 37 वर्षीय स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट बीच में ही छोड़कर अपनी मां को देखने के लिए चेन्नई जाना पड़ा था।

दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) की मां बीमार थी और वह ICU में थी, इसलिए वह उनसे मिलने राजकोट टेस्ट बीच में ही छोड़कर चेन्नई लौटे थे, और फिर अगले ही दिन राजकोट लौट गए थे। इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवे और आखिरी टेस्ट से पहले आर अश्विन ने चेन्नई पहुंचने पर अपनी मां के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।

‘तुम क्यों आए?’: R Ashwin

अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उनसे पूछा कि वह उनसे मिलने क्यों आए, बल्कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए खेलना चाहिए। आर अश्विन ने मीडिया को बताया: “जब मैं उतरा और अस्पताल पहुंचा, तो मेरी मां कभी बेहोश हो रही थी, तो कभी होश में होती थी। पहली चीज जो उन्होंने मुझसे पूछी, वह थी, ‘तुम क्यों आए?’ अगली बार जब वह होश में आई तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि तुम्हें वापस चले जाना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच चल रहा है।”

अश्विन ने आगे कहा, “पूरा परिवार क्रिकेट पर बना है, और मेरे करियर को सुविधाजनक बनाने के लिए मेरे परिवार ने बहुत कुछ किया है। यह आसान नहीं है। यह उनके लिए बहुत कठिन रहा है। यह उनके लिए एक बड़ा रोलर-कोस्टर रहा है, और मेरे लिए भी यह भावनाओं और उतार-चढ़ाव से भरा रहा।

‘उन्होंने मेरे क्रिकेट के रास्ते में आने वाली हर चीज को खत्म कर दिया’

मैं अपने 30s के सेकंड हाफ में हूं और मेरे पिता अभी भी मैच देखते हैं जैसे कि वह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच देख रहे होंगे। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। उनके लिए यह बहुत मायने रखता है, शायद मेरे लिए जितना मायने रखता है, उससे अधिक। उन्होंने मेरे क्रिकेट के रास्ते में आने वाली हर चीज को खत्म कर दिया। जब से मुझे याद है, यही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य रहा है।”

close whatsapp