IND vs ENG 2024: ‘धोनी मेरी जेब…’- केविन पीटरसन को माही का मजाक उड़ाने के लिए जहीर खान से मिला करारा जवाब

युवराज सिंह ने केविन पीटरसन को वनडे क्रिकेट में पांच बार आउट किया था। 

Advertisement

MS Dhoni, Zaheer Khan and Kevin Pietersen. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के बीच हाल ही में विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन लंच सेशन के दौरान कमेंट्री बॉक्स में एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर तकरार हुई।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बातचीत के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर चौंकाने वाली टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान उनकी जेब में थे। पीटरसन ने उस समय का जिक्र किया जब उन्होंने साल 2011 में द ओवल में एक टेस्ट मैच में अपने दूसरे विकेट के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को आउट किया था। धोनी 92 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब पीटरसन ने उनका डिफेंस भेदने वाली गेंद फेंकी थी।

जिसके बाद जहीर खान (Zaheer Khan) ने तुरंत जवाब दिया और पीटरसन को यह कहकर चुप करा दिया कि युवराज सिंह भी उनके बारे में यही कहते हैं। जहीर साफ-साफ इस बात का जिक्र कर रहे थे कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कितनी बार पीटरसन को आउट किया था। युवराज ने पीटरसन को वनडे क्रिकेट में पांच बार आउट किया, जो दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज से अधिक है।

यहां देखिए Kevin Pietersen और Zaheer Khan के बीच एमएस धोनी और युवराज सिंह को लेकर कैसे बातचीत हुई

केविन पीटरसन: क्या आप जानते हैं कि मेरी जेब में और कौन है? महान महेंद्र सिंह धोनी। वहीं, वह कामरान अकमल के बाद अगला हैं।

जहीर खान: आप जानते हैं कि मैं हाल ही में युवराज सिंह से मिला था और वह केविन पीटरसन के उनके जेब में होने के बारे में बात कर रहे थे।

केविन पीटरसन: हां, मुझे यह पता था। मैं जानता था कि आप ऐसा कहने वाले हैं।

केविन पीटरसन: युवराज ने मुझे कई बार आउट किया।

जहीर खान: मुझे याद है कि केपी ने युवराज सिंह को एक स्पेशल निकनेम भी दिया था।

केविन पीटरसन: हां, और उन्होंने इसे कुछ समय के लिए अपनी ई-मेल आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया। मैदान पर हमारे बीच कुछ बेहतरीन लड़ाइयां, कुछ खूबसूरत लड़ाइयां हुई हैं और जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं तो ऐसा ही होता है।

अच्छी बात यह है कि आप इसके बारे में बात कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं। यह वही बात है जो अश्विन जैसा व्यक्ति बेन स्टोक्स के साथ तब करेगा जब उनका करियर खत्म हो जाएगा। वे इस तरह हंसी-मजाक कर रहे होंगे।

Advertisement