IND vs ENG: एबी डिविलियर्स को लगता है कि रजत पाटीदार को धर्मशाला टेस्ट मैच खेलना चाहिए

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Advertisement

AB de Villiers and Rajat Patidar (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं और 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा, क्योंकि भारत ने पहले ही सीरीज में 3-1 से बढ़त बना रखी है। इस हिसाब से मैच में भारत की ओर से कुछ नए चेहरे खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

लेकिन इस सब के बीच सीरीज के तीन मैचों में मौका मिलने के बाद भी प्रदर्शन न कर पाने वाले रजट पाटीदार को लेकर पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का समर्थन मिला है। डिविलियर्स का कहना है कि रजत पाटीदार को धर्मशाला में होने वाले 5वें टेस्ट मैच में हिस्सा लेना चाहिए।

आउट ऑफ फाॅर्म पाटीदार को मिला डिविलियर्स का साथ

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- रजत पाटीदार के लिए यह जीवनभर याद रखने वाली सीरीज नहीं रही है। लेकिन वर्तमान भारतीय टीम और उसके कल्चर के बारे में अच्छी बात है कि वे टीम में टिके रहेंगे। क्योंकि वे (भारत) शानदार खेल रहे हैं और नतीजें टीमों के हिसाब से आ रहे हैं।

डिविलियर्स ने आगे कहा- उसका इंटेन्ट शानदार है और अगर वह ड्रेसिंग रूप में पसंद किया जाता है तो वह रोहित और सेलेक्शन पैनल के पास यह क्षमता होगी कि वे उस खिलाड़ी का भविष्य हैं और उसे टीम का हिस्सा मानते हैं। भले ही वह रन नहीं बना रहा है, लेकिन उसे टीम के साथ एक लंबा रन दें।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या रजत पाटीदार धर्मशाला में होने वाले मैच में खेल पाते हैं या नहीं? इस मसले पर आपको क्या लगता है? आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

Advertisement