IND vs ENG: राजकोट में जमकर बोला रोहित शर्मा का बल्ला, जड़ा टेस्ट करियर का 11वां शतक

रोहित शर्मा ने 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

Advertisement

Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, उनका ये फैसला उल्टा साबित हुआ और 10 ओवर के अंदर ही मेजबान टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए।

Advertisement
Advertisement

33 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा का भरपूर सहयोग किया। दोनों बल्लेबाज फिलहाल क्रीज पर मौजूद है और 100 रनों से अधिक की साझेदारी कर चुके हैं।

रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों में छाप छोड़ने में नाकाम रहने के बाद राजकोट टेस्ट में पूरी लय में नजर आए। उन्होंने ना सिर्फ विकेट के पतझड़ को रोका, बल्कि भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। शतक लगाने के बाद पूरे डगआउट ने खड़े होकर उनको बधाई दी।

जब उनकी टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी तब वह डटे रहे और जिम्मेदारी उठाई। हालांकि, उन्होंने खुलकर जश्न नहीं मनाया और सिर्फ बल्ला उठाकर सभी का अभिवादन किया। वह जानते हैं कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। वहीं रवींद्र जडेजा ने कप्तान का पूरा साथ दिया और अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक बनाया। जडेजा अच्छे टच में दिख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील कर सके।

मार्क वुड ने दिए बैक-टू-बैक दो झटके

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। चौथे ओवर में मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल (10) को आउट किया। इसके बाद छठे ओवर में शुभमन गिल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। वहीं एक विकेट टॉम हर्टली को मिला। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार (5) का विकेट चटकाया।

 

 

 

Advertisement