IND vs ENG: भारत की प्रचंड जीत के बाद लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी, फैंस को दीवाना बना रहा यह शानदार Video... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भारत की प्रचंड जीत के बाद लखनऊ में जमकर हुई आतिशबाजी, फैंस को दीवाना बना रहा यह शानदार Video…

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत दर्ज की।

IND vs ENG (Photo Source: X/Twitter)
IND vs ENG (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर का महामुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम स्ट्रगल करते हुए नजर आई। लेकिन रोहित शर्मा की (87 रन) शानदार पारी के बल पर भारत ने 229 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में तूफानी प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को 100 रनों से शिकस्त दी थी।

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद लखनऊ के स्टेडियम में आतिशबाजी देखने को मिली, जिसका खास वीडियो पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

IND vs ENG: जश्न के माहौल में डूबा लखनऊ का स्टेडियम

टीम इंडिया ने पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था, जब टूर्नामेंट भारत में आयोजित हुआ था। सालों बाद जब वर्ल्ड कप की भारत में वापसी हुई है तो टीम इंडिया वैसा ही इतिहास वापस से दोहराना चाहती है। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने चाहे गेंदबाजी हो बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग में हर डिपॉर्टमेंट में अपना जलवा बिखेरा है। इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में जीत भारत के लिए खास है, क्योंकि टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में हार का बदला भी ले लिया है। भारत की छठी जीत के बाद लखनऊ में जमकर आतिशबाजी हुई। जीत के बाद मोहम्मद कैफ ने इस खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

यहां देखें लखनऊ स्टेडियम में हुए आतिशबाजी का वो वीडियो-

IND vs ENG: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

IND vs ENG, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया 6 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को शुरूआत में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल (9 रन), विराट कोहली डक और श्रेयस अय्यर (4 रन) पर आउट हो गए थे। लेकिन फिर केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने चार्ज संभाला।

यह भी पढ़े- IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच में क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, तीन दिग्गज बिना खाता खोले आउट

केएल राहुल ने (39 रन) और सूर्यकुमार यादव ने (49 रन) की अहम पारी खेली। रोहित शर्मा ने 101 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 3 विकेट और कुलदीप यादव के नाम 2 विकेट शामिल रहे।

 

close whatsapp